Monday, 23 January 2017

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि. मी (देश का 10.41%) है। राजस्थान के भाग मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र भारत के वृहद राज्य हैं।
  • राज्य के पश्चिम से पूर्व लंबाई 869 किलोमीटर एवं उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 826 किलोमीटर है।
  • राज्य का उत्तरतम गांव कौणा (गंगानगर) व दक्षिणतम गाँव बोरकुंड छोटा (बांसवाड़ा) तथा पश्चिमतम गाँव जनमोहन का पूरा सिलावट (धौलपुर) है।
  • राजस्थान का विस्तार-
  1. 23०03’ उत्तरी अक्षांश से 30०12’ उत्तरी अक्षांश तक(7०09’)
  2. 69०30’ पूर्वी देशांतर से 78०17, पूर्वी देशांतर तक(8०47’)
  • कर्क रेखा(23 1/2० उत्तरी अक्षांश) राजस्थान के दो दक्षिणतम जिला बांसवाड़ा (सर्वाधिक) वह डूंगरपुर से होकर गुजरती है, राज्य का गंगानगर जिला कर्क रेखा से अधिकतम दूरी पर होने के कारण इस जिले में सूर्य की किरणे सबसे तिरछी पड़ती है कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट होने के कारण बांसवाड़ा जिले में सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है।
  • राज्य में सबसे पहले सूर्योदय एवं सूर्यास्त धौलपुर जिले में तथा सबसे अंत में सूर्योदय एवं सूर्यास्त से जैसलमेर जिले में होता है।देशांतरीय विस्तार के कारण राज्य के स्थानीय समय में 35 मिनट 8 सेकंड का अधिकतम अंतर होता है।
  • राज्य के 25 जिले ऐसे हैं जिन की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती है जबकि 8 जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा न तो अंतर्राष्ट्रीय व न अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती है। यहां तांत्रिक जिले हैं पाली, राजसमंद, धौलपुर, नागौर,दौसा, अजमेर, बूँदी, टोंक।
  • राज्य में पाली जिले की सीमा सर्वाधिक(आठ) जिलो- जालौर, सिरोही, उदयपुर,राजसमंद, अजमेर, नागौर, जोधपुर एवं बाड़मेर से लगती है।
  • राज्य के 23 जिले ऐसे हैं जिनकी सीमाऍ   अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती है,इनमें से 2 जिलों की सीमाऍ अंतर्राष्ट्रीय व् अन्तरराज्यीय दोनों सीमा को छूती है। ये जिले हैं गंगानगर (पाकिस्तान में पंजाब) बाड़मेर (पाकिस्तान व् गुजरात)।
  • राजस्थान का कुल स्थलीय घेरा 5920 कि. मी है जिसमें से 1070 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा (रेडक्लिफ रेखा) पाकिस्तान के साथ लगती है,जो हिंदुमलकोट (गंगानगर) से प्रारंभ होकर शाहगढ़ (बाड़मेर) तक है।
  • भारत व पाकिस्तान के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है यह सीमा रेखा भारत के 4 राज्यों को स्पर्श करती है जम्मू कश्मीर (1216 किलोमीटर), राजस्थान (1070 किलोमीटर),पंजाब (514 किलोमीटर), गुजरात (510 किलोमीटर)। इस प्रकार सर्वाधिक सीमा रेखा जम्मू-कश्मीर के साथ तथा न्यूनतम सीमा रेखा गुजरात के साथ हैं।
  • पाक सीमा से लगते राज्य के चार जिले जैसलमेर (464 किलोमीटर),बाड़मेर (228 किलोमीटर),गंगानगर (210 किलोमीटर), बीकानेर (168 किलोमीटर) है, वही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बहावलपुर जिला एवं सिंध प्रांत के खैरपुर व् मीरपुर खास जिले राज्य की सीमा को छूते हैं। राजस्थान का पाकिस्तान सीमा से सबसे निकट का जिला मुख्यालय गंगानगर एवं सबसे दूर स्थित जिला मुख्यालय बीकानेर है।
  • राज्य की सीमा 5 राज्यों पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात से लगती है। इनमें से सबसे लंबी सीमा मध्य प्रदेश (1600 किलोमीटर) व सबसे कम लंबी सीमा पंजाब राज्य (89 किलोमीटर) से लगती है।
  • सबसे कम लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर जिले की है जो पाकिस्तान से लगती है एवं सबसे कम लम्बी अंतरराज्यीय सीमा बाड़मेर की है जो गुजरात से लगती है।

No comments:

Post a Comment